Table of Contents
Railway Stations Name Changed: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के 8 स्टेशनों के नाम बदलकर आधिकारिक तौर पर संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रख दिया गया. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें.
इन स्टेशनों के बदले गए नाम (Railway Stations Name Changed)
मंगलवार को योगी सरकार ने जिन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं वो हैं- कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबरगंज, वारिसगंज और फुरसतगंज. नाम बदले जाने के बाद कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, बनी को स्वामी परमहंस, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के इस कदम (Railway Stations Name Changed) पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें. और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें.”
Also Read-
कांग्रेस का सोशल मीडिया Congress Social Media हुआ इतना तेज, रेल मंत्रालय जवाब दे-देकर परेशान
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा