Agniveer Suicide

Agniveer Suicide

Share this news :

Agniveer Suicide: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर स्किम को लेकर कई सवाल उठाये हैं. जिसके बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है. एक तरफ जहां मोदी सरकार अग्निवीर स्किम के फायदे गिना रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह योजना देश के लिए घातक है, इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाना चाहिए.

अग्निवीर योजना को लेकर जारी बहस के बीच यूपी के आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक अग्निवीर ने आत्महत्या कर जान दे दी है. इस दुखद घटना पर एक बार फिर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के एक्स सर्विस मैन विभाग के चेयरमैन रोहित चौधरी ने कहा कि यह 14वां अग्निवीर शहीद हुआ है. यूपी में मंगलवार को अग्निवीर श्रीकांत चौधरी ने सरकारी इंसास से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बहुत भयावह है कि 1 साल के अंदर 14 अग्निवीर शहीद हो चुके हैं. इनमें ज्यादातर केस संदिग्ध हालात में मौत के हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अग्निवीर जवान लगातार सुसाइड क्यों कर रहे हैं ? पिछले 1 साल में कितने रेगुलर सैनिक शहीद हुए व कितने अग्निवीर? सरकार ने इन 14 अग्निवीरों को अभी तक अलग-अलग कितनी आर्थिक सहायता दी है ? अभी तक सरकार ने कितने अग्निवीरों को शहीद का दर्जा दिया है?

गौतलब है कि मंगलवार देर रात एयरफोर्स की आगरा यूनिट में बतौर अग्निवीर तैनात श्रीकांत चौधरी (22) ने गोली मार आत्महत्या कर ली. मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले श्रीकांत चौधरी ने दिसम्बर वर्ष 2022 में सेना ज्वाइन किया था.

अंतिम संस्कार में नहीं आया कोई जिम्मेवार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहीद अग्निवीर का अंतिम संस्कार बलिया में हुआ. जहां शासन प्रशासन के तरफ से कोई जिम्मेदार अधिकारी इस अग्निवीर को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा. जिससे अग्निवीर के परिजनों में खासा रोष है. मौके पर पहुंचे सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने अग्निवीर को कंधा जरूर दिय.

साथ ही उन्होंने भी प्रशासन के तरफ से किसी जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं दे रही है. लेकिन सम्मान अंतिम विदाई तो देनी चाहिए.

Also Read: Agniveer Suicide: आगरा में अग्निवीर ने गोली मार की आत्‍महत्‍या, दो साल पहले ही हुआ था भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *