Agniveer Suicide

Agniveer Suicide

Share this news :

Agniveer Suicide: आगरा के वायुसेना स्टेशन परिसर में मंगलवार (2 जुलाई) को एक अग्निवीर जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान श्रीकांत चौधरी के रूप में हुई है, जो बलिया के रहने वाले थे. श्रीकांत चौधरी वायुसेना स्टेशन परिसर में ही तैनात थे.

पुलिस के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित एयरफोर्स परिसर में चौधरी ने सरकारी इंसास से खुद को गोली मार ली. बलिया के थाना रेवती के गांव नारायणपुर के रहने वाले 22 वर्षीय श्रीकांत चौधरी पुत्र मंजी चौधरी डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए थे. पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह सात बजे वायुसेना स्टेशन की ओर से अग्निवीर के आत्महत्या की जानकारी मिली. अग्निवीर ने राइफल से माथे के बीच में गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

अग्निवीर श्रीकांत चौधरी के परिजनों ने बताया कि वह एक दिन पहले बिल्कुल सामान्य तरीके से बात कर रहे थे. उनकी बातों के दौरान कहीं से ऐसा नहीं लगा कि वह तनाव में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकांत चौधरी का शव गुरुवार सुबह उनके बलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचा.

दो साल पहले ही हुआ था भर्ती

परिजनों के अनुसार, श्रीकांत चौधरी दिसम्‍बर 2022 में अग्निवीर में भर्ती हुए थे. छह माह पहले उसकी पोस्टिंग आगरा स्थित एयरफोर्स स्‍टेशन में हुई थी. तीन जून को वह छुट्टी लेकर घर आये थे और 13 जून को दोबारा जाकर ड्यूटी जॉइन की थी.

अग्निवीर योजना पर गरमाया हुआ है माहौल

गौरतलब है कि सड़क से लेकर संसद तक अग्निवीर योजना को लेकर माहौल गरमाया हुआ हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले के बाद मोदी सरकार इस मामले में बैकफुट पर है. बीते सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया था. जिसपर मोदी सरकार ने कोई थोड़ जवाब नहीं दिया.

Also Read: देश में बेरोजगारी ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, कांग्रेस बोली- नरेंद्र मोदी की नीतियों ने किया युवाओं का भविष्य तबाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *