Unemployment Rate: देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून 2024 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8 महीने के उच्च स्तर 9.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले महीने यह 7 प्रतिशत थी. जबकि पिछले साल इसी महीने बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत थी. बता दें कि ये आंकड़े उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसे सीएमआईई समय-समय पर आयोजित करता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी बेरोजगारी
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 में महिला बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 18.5 प्रतिशत रही, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 15.1 प्रतिशत थी. वहीं पुरुष बेरोजगारी दर पिछले साल इसी महीने 7.7 प्रतिशत थी, जो इस साल 7.8 प्रतिशत रही.
ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी में वृद्धी हुई है. पिछले महीने यह 6.3 प्रतिशत थी और इस महीने बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गई. वहीं शहरी क्षेत्रों में भी बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने यह 8.6 प्रतिशत थी और इस महीने दर बढ़कर 8.9 प्रतिशत हो गई.
मोदी सरकार की नीतियों पर उठे सवाल
कांग्रेस ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और पीएम मोदी की नीतियों को इसका कारण बताया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब यह 9.2% तक पहुंच गई है. नरेंद्र मोदी की नीतियों ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है. उनका भविष्य तबाह और बर्बाद कर दिया है.”
Also Read-
राहुल गांधी से गले लगकर रोए हाथरस हादसे के पीड़ित, नेता विपक्ष ने किया मदद का वादा