Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi Hathras Visit: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार (5 जुलाई) को हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों का ढाढस बढ़ाया. साथ ही अपनी ओर से मदद का भरसक आश्वासन दिया. पीड़ित परिवारों से मिलते हुए राहुल गांधी की जो तस्वीरें आई हैं, उनमें कांग्रेस नेता पीड़ितों को गले लगाते दिख रहे हैं.

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को सही मुआवजा मिलना चाहिए. ये लोग गरीब परिवार से हैं, मुश्किल समय है इनके लिए. हालांकि अब उस परिवार के सदस्यों की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं, जिनमें शुक्रवार को राहुल गांधी मिलकर लौटे.

राहुल गांधी की आंखें भर आई

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोला, “वे हमारे घर आए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने हमारी सारी बातें सुनी.” आगे पीड़ित ने बताया कि जब राहुल गांधी हमारी बातें सुन रहे थे तब उनकी आंखें भर आई थीं. उनके आंखों में आंसू थे, जिसे देख झलक रहा था कि वे किसी अपने के दर्द को महसूस कर रहे हैं.

मृतका के बेटे ने कहा कि यही नेता होना चाहिए. जो पीड़ित परिवारों से मिलने जाए, तो उनके दुख-दर्द को समझे. उनके लिए सोचे समझे. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने वाली बात का भी जिक्र किया. इस दौरान राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि मुआवजे की बात वो संसद में भी आवाज उठाएंगे. गौरतलब है कि हाथरस में सूरजपाल बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 123 मौतें हो गईं, इस घटना के बाद ढोंगी सूरजपाल बाबा फरार है, पुलिस उसके सेवादारों को अरेस्ट कर रही है.

Also Read: Agniveer Suicide: 1 साल के अंदर 14 अग्निवीर शहीद ! अंतिम विदाई देने तक नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार, परिजनों में रोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *