Bhole Baba Property: यूपी के हाथरस में भगदड़ में हुए भयावह हादसे के केंद्र बंदु रहे भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के बाद से ही उसका कोई पता नहीं है. इस बीच उसे लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, नायारण साकार हरि के पास करोड़ों की संपत्ति है. उसके आश्रम में आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियों को रखने के लिए गैरेज सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं.
बाबा के पास है करोड़ों की संपत्ती
मैनपुर के बिछवा में भोले बाबा का आश्रम बना हुआ है जिसमें वह रहता है. इस आश्रम (Bhole Baba Property) की कीमत करोड़ों में हैं. अलीगढ़ जीटी रोड पर 21 बीघा जमीन पर बाबा का यह आश्रम बना हुआ है. बाबा ने अपने आश्रम में तमाम सुख सुविधाओं के लिए इंतजाम कर रखे हैं. इसमें आलीशान कोठी, गैरेज जैसी सारी सुविधाएं हैं.
दानकर्ताओं की है लंबी लिस्ट
भोले बाबा का यह आश्रम बताया जा रहा है कि दान के पैसों से बना है. जानकारी के मुताबिक, मैनपुर में आश्रम बनाने के लिए बाबा को विनोद बाबू नाम के व्यक्ति ने 21 बीघा जमीन दी थी. इस आश्रम को बनाने के लिए जिन लोगों ने भी दान दिया था, उनका नाम आश्रम के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा हुआ है. साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि दान देने वालों को बाबा के साथ रहने और उनकी देखभाल करने की विशेष सुविधा मिली हुई थी.
कई शहरों में हैं आश्रम
भोले बाबा ने केवल एक नहीं बल्कि अलग अलग राज्यों में कई सारे आश्रम बनवा रखे हैं. बाबा के कासगंज, आगरा, कानपुर, शाहजहांपुर और ग्वालियर में भी आश्रम हैं. इन आश्रमों को चलाने के लिए अलग अलग ट्रस्ट भी हैं. जैसे मैनपुर के बिछुआ आश्रम को रामकुटी ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. बाबा ने इन ट्रस्टों के नाम पर ही पैसा इकट्ठा करवाता है और फिर आलीशान आश्रम बनवाकर लग्जरी जीवन जीता है.
Also Read-
योगी सरकार हाथरस पीड़ितों को दिल खोलकर दे मुआवजा, राहुल गांधी ने की मांग