Mukhtar Ansari: यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ICU में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. सोमवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, अभी मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है. इन सब के बीच मुख्तार का परिवार जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है.
मारने की हो रही कोशिश
मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी का दावा है कि जेल के अंदर ही उनके भाई को मारने की कोशिश हो रही है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि हमें इस बात का डर था. काफी दिनों से मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है. सबकी मौत का एक दिन निश्चित है, लेकिन शैतान कोशिश तो कर सकता है.
अपराधियों को बचा रही सरकार
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि मुख्तार को मिटाने की, खत्म करने की तमाम कोशिशें हो रही हैं. ऊसरी चट्टी कांड में मुख्तार की गवाही न हो, इसलिए ये साजिश हो रही है. मुख्तार गवाही देगा तो बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह को सजा हो जाएगी. सरकार, अपराधियों, अफसरों की मिलीभगत से ये सब अंजाम देने की कोशिश चल रही. हम कानून के रास्ते से मुख्तार की सुरक्षा के लिए कोशिश कर रहे हैं.
ICU में है मुख्तार अंसारी
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को सोमवार रात तीन बज कर 55 मिनट पर बांदा मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था. फिर कुछ देर बाद मुख्तार के परिवार को ये जानकारी दी गई, जिसके बाद मुख्तार के परिवार के लोग बांदा पहुंचे. मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से बीएसपी के सांसद हैं. इस बार वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी