Dilip Ghosh

Dilip GhoshDilip Ghosh

Share this news :

Dilip Ghosh: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, बीजेपी नेता के बोल बिगड़ते जा रहे हैं. अब बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती हैं, कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं. ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं. किसी की बेटी होना ठीक नहीं है.

मचा सियासी घमासान

दिलीप घोष के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल के नेता बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो टीएमसी (TMC) भी दिलीप घोष के खिलाफ चुनाव आयोग (ECI) जाकर शिकायत करने का मन बना चुकी है. पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने कहा कि दिलीप और बीजेपी को नहीं पता कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाए. ममता के इस अपमान का जवाब दिया जाना चाहिए. दिलीप घोष बीजेपी की संस्कृति का नमूना हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने भी की निंदा

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिलीप घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा, “दिलीप घोष पश्चिम बंगाल BJP के पूर्व अध्यक्ष हैं, मेदनीपुर से सांसद भी हैं. वहां से दरकिनार करके उन्हें अब कीर्ति आजाद के खिलाफ लड़ने के लिए दुर्गापुर भेजा गया है, जिससे वो परेशान हैं. यहां वह बंगाल की मुख्यमंत्री ‘ममता बनर्जी के पिता कौन हैं’ जैसी घटिया बात बोल रहे हैं. इस घिनौनी बात का मतलब सब समझते हैं. बड़े हल्के और ओछे आदमी हैं दिलीप घोष. BJP और उसके गोदी एंकर क्या इस बात पर कुछ बोलेंगे? या पहलवान बेटियों के मामले की तरह इसमें भी खामोश रहेंगे?”

वहीं, टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने कहा कि दिलीप घोष की महिलओं के लिए सोच गंदी है. ये सोच RSS से अति है. इस गंदी सोच का जवाब जनता 2024 के चुनाव मे देगी.

Also Read: Loksabha Election: मोदी-शाह के गढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, दो प्रत्याशियों ने किया चुनाव लड़ने से इनकार

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *