Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi on NEET Controversy: NEET परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मंगलवार (18 जून) को कहा कि भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं.”

हम युवाओं की आवाज उठाएंगे- राहुल

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi on NEET Controversy) ने कहा कि हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी. विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कोर्ट में हुई सुनवाई

वहीं आज नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनटीए को नोटिस जारी कर धांधली मामले में जवाब मांगा है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है, इसलिए परीक्षा की जांच की जाए. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001 प्रतिशत भी लापरवाही हुई है तो इससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए.

कोर्ट ने आगे कहा कि बच्चों की मेहनत को भूल नहीं सकते. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को कहा, “कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए कितना ज्यादा हानिकारक होगा. बता दें कि मामले पर अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी.


Also Read-

रेप पीड़िताओं के अपहरण की मास्टर माइंड है प्रज्वल रेवन्ना की मां, SIT ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *