Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir

Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir

Share this news :

Rahul Gandhi Big Claim: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद विपक्ष उत्साहित है. मोदी सरकार को लेकर विपक्ष के नेता तरह तरह के दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. राहुल गांधी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद मोदी सरकार जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है.

यूके के फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में राहुल गांधी ने कहा कि इन चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में एक बदलाव आया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में जगह खुल गई है. भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. संख्याएं ऐसी हैं कि वे बहुत नाजुक हैं, और छोटी सी गड़बड़ी सरकार गिरा सकती है.

गिर सकती है मोदी सरकार

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेमे में ”बहुत असंतोष” है. ऐसे में कुछ नेता जल्द ही दल बदल सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि NDA गठबंधन में कुछ लोग ऐसे हैं जो इसके अंदर से हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये विचारधारा कि आप नफरत फैलाएंगे, गुस्सा फैलाएंगे और उसका आपको फायदा मिलेगा. भारत के लोगों ने इस चुनाव में इस विचारधारा को नकार दिया.

बहुमत से दूर रह गई BJP

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई है. बीजेपी को इस बार सिर्फ 240 सीटें हासिल हुई हैं. हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 293 सीटें जीत तीसरा कार्यकाल हासिल किया हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने 543 में से 234 सीटों पर जीत दर्ज की है.

राहुल गांधी ने इंटरव्यू में दावा किया कि उचित परिस्थितियों में विपक्षी INDIA गठबंधन ने बिना संदेह बहुमत हासिल कर लिया होता. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बंधे हाथों के साथ चुनाव लड़ा. लेकिन जनता ने हमारा साथ दिया.

Also Read: UP News: सामने आई BJP-RSS की अंतर्कहल, भागवत ने नहीं दिया सीएम योगी को मुलाकात का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *