Budget Session 2024

Budget Session 2024

Share this news :


Budget Session 2024: संसद के मानसून सत्र में गुरुवार (25 जुलाई) को एक बार फिर से केंद्रीय बजट पर चर्चा हो रही है. राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने भाजपा की नीतियों की पोल खोलकर रख दी है. राज्यसभा में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लागत पर 50% मुनाफा दिया गया. लेकिन CACP की रिपोर्ट के मुताबिक MSP खरीफ का C2+50% नहीं है.

वित्त मंत्री ने संसद में सरेआम झूठ बोला

उन्होंने कहा, “ऐसी एक भी फसल नहीं जिसके लिए लागत पर 50% मुनाफा दिया गया हो. इस बारे में वित्त मंत्री ने संसद में सरेआम झूठ बोला है. मोदी सरकार MSP तो घोषित करती है, लेकिन MSP पर फसल ही नहीं खरीदती. वित्त मंत्री जी ने बजट भाषण की शुरुआत किसान, गरीब और युवा से की. लेकिन चंद मिनट बाद ही पता चला कि यह कुर्सी बचाओ, सहयोगी दल पटाओ और हार का बदला लेते जाओ बजट है.”

देश के हर किसान पर 74 हजार का कर्ज

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह बजट (Budget Session 2024) खेत, खेती और खेतिहर विरोधी है. 10 साल में इस सरकार ने देश के 72 करोड़ किसान-मजदूर को पीठ पर लाठी और पेट पर लात मारी है. PM मोदी ने किसानों से वादा किया था. किसान को लागत पर 50% मुनाफा मिलेगा. 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी. लेकिन आज कड़वी सच्चाई है कि किसान को लागत पर 50% मुनाफा नहीं मिलता. घोषित MSP पर फसल नहीं खरीदी जाती और देश के हर किसान पर 74 हजार का कर्ज है.”

योजनाओं का 3 लाख करोड़ रुपए कभी खर्च ही नहीं किया

सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार बजट (Budget Session 2024) के अंदर सिर्फ बड़ी-बड़ी स्कीम बनाती है, लेकिन कभी उसका पैसा खर्च नहीं करती. सरकार ने किसानों से जुड़ी योजनाओं का 3 लाख करोड़ रुपए कभी खर्च ही नहीं किया. पीएम किसान योजना कुल बजट (Budget Session 2024) था 40,3,000 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च सिर्फ 2,34,783 करोड़ रुपए किए गए. यानि 48% पैसा अपने पास रख लिया. इंट्रेस्ट सब्सिडी फॉर शॉर्ट टर्म क्रेडिट टू फार्मर्स कुल बजट था 1,68,743 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए गए सिर्फ 1,11,423 करोड़ रुपए. यानि 34% पैसा अपने पास रख लिया.”

35% से अधिक किसान सम्मान निधि से वंचित

उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कुल बजट (Budget Session 2024) 54,543 करोड़ रुपए था, लेकिन खर्च किए सिर्फ 27,385 करोड़ रुपए. यानि 50% पैसा अपने पास रख लिया. नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन का कुल बजट 19,478 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए सिर्फ 14,108 करोड़ रुपए. पीएम फसल बीमा योजना का कुल बजट (Budget Session 2024) 1,22,050 करोड़ रुपए, लेकिन खर्च किए सिर्फ 88,635 करोड़ रुपए. यानि 28% पैसा अपने पास रख लिया. आज देश के 35% से अधिक किसान PM किसान सम्मान निधि से वंचित हैं.”

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, “साल 2018 के Agriculture Census के मुताबिक, देश में 14.64 करोड़ किसान थे. लेकिन जब योजना शुरू हुई तो केवल 11 करोड़ किसानों को क़िस्त दी गई. यानी पहले दिन ही 3 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से बाहर कर दिए गए. 2021-22 में 10.79 करोड़ किसानों को यह किस्त दी गई. बीते 8 जून को इसकी 17वीं क़िस्त 9.26 करोड़ किसानों को दी. यानी देश के कुल 5.17 करोड़ किसान सम्मान निधि से वंचित हैं.”


Also Read:

 ‘औरतों को इतना कमतर क्यों आंकते हो….,’लल्लन सिंह के बयान पर भड़की सुप्रिया श्रीनेत

 कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *