Table of Contents
Congress on Indore Incident: मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 सितंबर को दो ट्रेनी आर्मी जवानों और उनकी महिला साथियों के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल 11 सितंबर की रात 2 ट्रेनी आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ नाइट ड्राइव पर निकले थे. चारों जाम गेट के पास आर्मी के पुराने फायरिंग रेंज के पास बैठे हुए थे. तभी वहां 6 बदमाश आए और चारों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट किया.
आरोप है कि एक महिला साथी के साथ गैंगरेप भी किया गया. पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने उनसे 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. इस पूरे मामले पर नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आक्रोश जताया है.
क्या बोले राहुल गांधी? (Congress)
नेता विपक्ष और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है. भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है और महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक.
राहुल गांधी ने आगे कहा, “अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें – देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे.”
प्रियंका गांधी ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के अधिकारियों को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप एवं उत्तर प्रदेश में हाईवे पर एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं। देश में हर दिन 86 महिलाएं बलात्कार और बर्बरता का शिकार हो रही हैं। घर से लेकर बाहर तक, सड़क से लेकर दफ्तर तक, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि देश की आधी आबादी न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि ऐसी बर्बरताओं की वजह से हर दिन करोड़ों महिलाओं का हौसला टूटता है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री जी बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन देश भर की महिलाएं अब भी अपनी सुरक्षा के लिए एक गंभीर प्रयास का इंतजार कर रही हैं. यह इंतजार आखिर कब खत्म होगा?
सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सरकार को लताड़ा
वहीं कांग्रेस (Congress) की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिन सैनिकों की बदौलत हम और आप शांति से अपने घरों में रह पाते हैं, मध्य प्रदेश में हमारी सेना के उन दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ गैंगरेप समाज पर कलंक है. उन्होंने मोहन सरकार को घेरते हुए कहा, “मोहन यादव जी लोगों का घर ढहाने और नफ़रत को हवा देने से फ़ुरसत मिले तो ध्वस्त कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दीजिये. BJP राज में अपराधी इसलिए बेख़ौफ़ हैं क्योंकि उनको सत्ता से संरक्षण मिलता है. जहां पर सैनिक और उनकी साथी महिलायें सुरक्षित नहीं, वहाँ आख़िर कौन सुरक्षित हो सकता है?”
Also Read-
कांग्रेस अध्यक्ष ने खोली मोदी सरकार के ‘100 दिन के एजेंडे’ की पोल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा