Congress

Congress

Share this news :

Congress: कांग्रेस पार्टी देश में एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. इस आंदोलन की शुरुआत राजधानी दिल्ली से शुरू होकर देश के अलग-अलग राज्यों से होकर गुजरेगा. इसके बारे में कांग्रेस (Congress) पार्टी की महिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बताया है कि इस आंदोलन को शुरू करने के पूछे उनकी तीन बड़ी मांगे हैं.

महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग

अलका लांबा ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस (Congress) 29 जुलाई, 2024 को दिल्ली से एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. यह आंदोलन भारत की राजधानी से निकलता हुआ हर राज्य व उसकी राजधानी से गुजरेगा. हमारी तीन बड़ी मांग हैं…राजनीतिक न्याय के तहत 33% महिला आरक्षण विधेयक को लागू किया जाए. इस आरक्षण में हमारी SC-ST और अति-पिछड़ी OBC बहनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कानून लागू किया जाए. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां भी इस पर चर्चा कर इसे लागू किया जाए.”

इस वजह से महिलाओं को घरेलू हिंसा सहनी पड़ रही

उन्होंने कहा, “आज महिलाएं बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई का शिकार हो रही हैं. बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं को घरेलू हिंसा भी सहनी पड़ रही है. हम महिलाओं के लिए ‘महालक्ष्मी योजना’ लागू करने की मांग करते हैं. जिसमें महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने के लिए हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.”

कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा, “BJP सरकार में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों में कानून का डर खत्म होता जा रहा है. ऐसे कई उदाहरण हैं, जो शर्मसार करने वाले हैं. मध्य प्रदेश के रीवा में दो महिलाओं को दबंगों ने जिंदा गाड़ दिया. नवी मुंबई में 30 साल की महिला का सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर दी गई. महाराष्ट्र के ठाणे में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. राजस्थान में 6 महीने में महिला अपराध की 20 हजार घटनाएं सामने आई हैं.”

हमारा ये आंदोलन हर घर तक पहुंचेगा: अलका लांबा

अलका लांबा ने बताया, “हमारा ये आंदोलन हर घर तक पहुंचेगा. जब तब हमारी तीनों मांगों को पूरा नहीं किया जाता, हम ये आंदोलन रोकने वाले नहीं हैं. महिलाओं के अधिकारों की ये आवाज सदन के बाहर और अंदर, दोनों जगह उठाई जाएगी. दिल्ली पुलिस इस आंदोलन के लिए विभिन्न प्रदेशों से आने वाली महिला कांग्रेस (Congress) की पदाधिकारियों से फोन पर पूछताछ कर रही है, उनके आने और रुकने की जानकारी ले रही है. अगर दिल्ली पुलिस सोच रही है कि वो इस आंदोलन को रोक पाएगी, तो वो गलत सोच रही है. हम गांधीवादी तरीके से सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अपनी आवाज उठाएंगे और आपको सुनना होगा.”

दिल्ली से शुरू होगा Congress का आंदोलन

उन्होंने आगे कहा, “यह आंदोलन भारत की राजधानी दिल्ली से होते हुए हर राज्य की राजधानी ,हर बड़े शहरों और जिलों तक में तब तक जारी रहेगा. जब तक आधी आबादी की मांगों को मांग नहीं लिया जाता. उन्हें उनके हक़, अधिकार और सुरक्षा नहीं दे दी जाती. अंत में मैं यही कहू.गी…यह आंदोलन “न्याय का हक़ मिलने तक” यू. ही जारी रहेगा.”


यह भी पढ़ेंः-

BJP-RSS भारत के शिक्षा क्षेत्र को करना चाहते हैं खत्म, जानें मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा क्यों कहा

 कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *