Protest Against NEET Scam

NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 21 जून को करेगी देशभर में आंदोलन

Share this news :

Protest Against NEET Scam: नीट परीक्षा में धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में छात्र परीक्षा परिणाम रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी ने NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ 21 जून को देशव्यापी आंदोलन का आवाहन किया है. कांग्रेस ने यह घोषणा करते हुए कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई है. हम हर कीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे.

केसी वेणुगोपाल ने लिखा पत्र

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र लिखकर कहा कि NEET-UG 2024 के आयोजन और परिणामों के संबंध में कई शिकायतों और चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए अंक और अनियमितताएं चिंता के विषय हैं. इसके साथ ही कार्यप्रणाली का खुलासा किए बिना ग्रेस मार्क्स देने संदेह पैदा करता है.

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा तकनीकी गड़बड़ियों, भ्रष्टाचार और अनुचित साधनों से ग्रस्त रही है. बिहार, गुजरात और हरियाणा में की गई गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है, जिससे भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के पैटर्न का पता चलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितताएं परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करती हैं और अनगिनत समर्पित छात्रों के भविष्य को खतरे में डालती हैं.

21 जून को होगा आंदोलन

केरल के अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित लोकसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का वादा किया था. वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि एनईईटी परीक्षा में इस बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं और एनडीए सरकार की सख्त निष्क्रियता और चुप्पी के खिलाफ, सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों से अनुरोध है कि वे छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए 21 जून 2024 को राज्य मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन (Protest Against NEET Scam) करें. इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए.


Also Read-

जरूरतमंदों को बांटा कूलर, कांग्रेस नेता ने खास अंदाज में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *