Heat Wave In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. लोग भीषण गर्मी और लू से काफी परेशान हैं. इतना ही लू लगने के चलते लोगों की मौत भी हो रही है. पिछले दो दिनों में राजधानी में लू लगने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 12 मरीज लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय शुक्ला ने कहा कि, 22 मरीज लू लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनमें से 12-13 मरीज वैंटिलेटर पर हैं.
लू से होने वाली मौतों की दर 60-70 फीसदी
यही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा लू लगने से होने वाली मौतों की दर इस समय करीब 60-70 फीसदी के बीच है. अगर मरीज को अस्पताल में देरी हो जाती है, तो ऐसे में उसके एक के बाद एक ऑर्गन फेल हो जाने का डर है. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरुकता की कमी है. जो मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं, उनमें से बहुत सारे मरीज मजदूर हैं. दरअसल, लू के लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. जब कोई बेहोश होता है तो उसके रिश्तेदारों को लगता है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास
डॉक्टर शुक्ला ने आगे कहा कि हमें लू जैसी बिमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरुरत है. हमें लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है. अगर लू से कोई मरीज पीड़ित है तो उसे तो तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय वहीं उसे ठंड़ी हवा देने का उपाय करना चाहिए. अस्पताल लाते समय मरीज को ठंडा पानी पिलाते रहना चाहिए. बता दें दिल्ली में एक महीने से भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में न्यूनतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया है, जोकि सामान्य से कई डिग्री अधिक है. साथ ही अधितम तापमान 45 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में लू की स्थिति जारी रहने का अनुमान लगाया है.
जरूरतमंदों को बांटा कूलर, कांग्रेस नेता ने खास अंदाज में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन