Table of Contents
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को आज फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. इसी के साथ भारत का गोल्ड मेडल का सपना भी टूट गया है. इस घटना से विनेश फोगाट भी सदमे में हैं. खबरों की मानें, तो विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं और उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बीच विनेश फोगाट के परिवार का बयान सामने आया है.
विनेश फोगाट ने परिवार ने कहा- साजिश हुई है (Vinesh Phogat Disqualified)
फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि अब कोई मेडल नहीं आएगा. इस समय पूरा देश दुख में है. साथ ही यह भी कहा कि फोगाट की डिसक्वालिफिकेशन के पीछे कोई साजिश हो सकती है. महावीर फोगाट ने इस घटना के पीछे किसी साजिश के होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मेरी अभी उससे बात नहीं हुई है. इसकी क्या वजह है, ये विनेश से बात होने के बाद ही बता चल सकेगा.
ससुर ने सरकार पर लगाए आरोप (Vinesh Phogat Disqualified)
विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि ये षड्यंत्र किया जा रहा है. उनका कहना है कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है. फोगाट के ससुर ने यह भी आरोप लगाया कि सपोर्ट स्टाफ ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की. उन्होंने कहा, ये दो दिल तोड़ने वाली खबर है और राजनीति हो रही है. ये षड्यंत्र किया जा रहा है. इसमें सरकार का हाथ है. 100 ग्राम वजन की वजह से कौन निकालता है? सिर के बाल से भी 100 ग्राम बढ़ जाता है. सपोर्ट स्टाफ ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की.
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक विनेश ने बात नहीं हुई है. फोगाट के ससुर ने कहा, विनेश ने बार बार बोला है मेरे साथ साजिश की गई है. जयपुर और बाकी जगहों पर फोगाट ने कई बार यह बयान दिया है. फोगाट के बाहर होने पर लोगों में नाराजगी है. कल जब फाइट हुई तो उस समय वजन क्यों नहीं बढ़ा?
अखिलेश यादव ने की जांच की मांग
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने कहा, “विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.”
देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी. टिकैत ने एक्स पोस्ट में कहा, “यह एक बेहद दुखद खबर है की देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है. देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता.”
Also Read-
विनेश फोगाट को लेकर कंगना ने उगला जहर, कहा- मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा