Kangana Ranaut and Vinesh Phogat

Kangana Ranaut and Vinesh Phogat

Share this news :

Vinesh Phogat News:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5/0 से हराकर विनेश फाइनल में पहुंच गई हैं. इसी के साथ विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. देश को उम्मीद है कि वह भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाएंगी. विनेश भोगाट की इस उपलब्धि पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. इस बीच बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अजीबो गरीब अंदाज में विनेश फोगाट को बधाई दी है.

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में सबसे पहले डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हराया. फोगाट ने मैच में जापान की यूई सुसाकी को 302 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. बता दें कि यूई सुसाकी 4 बार की वर्लेड चैंपियन रही हैं. इसके अलावा वो 2020 में टोक्यो ओलंपिक्तस में 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं थीं. ऐसे में उन्हें पहले ही राउंड में हराकर विनेश फोगाट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

वहीं इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई. आखिर में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5/0 से हराकर विनेश फाइनल में पहुंच गई हैं. हालांकि यहां तक पहुंचने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. फाइनल से पहले फोगाट का वजन 50 किलोग्राम के मानक से कुछ ग्राम ज्यादा निकला, जिसके बाद वह अयोग्य घोषित हो गई हैं.

कंगना ने फोगाट पर कसा तंज (Vinesh Phogat)

मण्डी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विनेश फोगाट पर तंज कसा है. कंगना ने लिखा है, भारत को पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है. विनेश फोगाट ने एक समय पर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने नारा दिया- मोदी तेरी कब्र खुदेगी. फिर भी उन्हें देश को रिप्रजेंट करने का मौका मिला, बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं मिली. ये ही महान भारत और लोकतंत्र की खूबसूरती है.

कंगना ने फैलाया झूठ (Vinesh Phogat)

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर झूठ फैलाने का काम किया है. दरअसल विनेश ने कभी पीएम मोदी के खिलाफ नारे नहीं लगाए.वो धरने पर बैठी थीं, पर वो धरना भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ था. विनेश फोगाट का एक भी ऐसा वीडियो नहीं है जहां वो पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोल रही हैं.


Also Read-

फाइनल से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, गोल्ड का सपना टूटा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *