Col. Rohit Chaudhary: कांग्रेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने शुक्रवार (24 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टी के स्टार प्रचारक डिफेंस फोर्सेज की ऑपरेशनल चीजों पर बात न करें. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी फंसते है, वह कोई ना कोई सहारा ढूंढते हैं. पहले वह डिफेंस फोर्सेज के पीछे जाकर छुपते थे. अब वे चुनाव आयोग का सहारा ले रहे हैं.
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि हमारी सेनाएं सक्षम हैं, बेहतरीन काम कर रही है और देश की सुरक्षा कर रही हैं. लेकिन मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि हम उस योजना को चैलेंज कर रहे हैं, जो देश, सेना और सैनिकों के हित में नहीं है.
‘क्या मोदी सरकार के पास सेना के लिए पैसे नहीं?’
पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Col. Rohit Chaudhary) ने कहा कि हमारे देश की सेनाओं ने कई लड़ाईयां लड़ीं. बीते समय में सेनाओं का आधुनिकीकरण हुआ, जहाज खरीदे गए, डिफेंस सेक्टर में काफी काम हुआ और सेनाओं में रेगुलर सैनिक थे. आगे सवाल करते हुए कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि अगर आज मोदी सरकार पैसे बचाने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है तो सवाल है कि क्या सरकार के पास सेना के लिए पैसे नहीं है?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना हमारी सेनाओं पर थोपी गई है और अब सैन्य यूनिट में समस्या बढ़ रही है तो आप सर्वे कर रहे हैं. जबकि ये काम पहले करना चाहिए था.
‘हमारी सरकार बनने पर रद्द होगी अग्निवीर योजना’
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि हम अपने देश के युवाओं को यह उम्मीद देना चाहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना रद्द होगी और जो अग्निवीर हैं, उनके स्थाई प्रबंधन का काम होगा. इस योजना ने सेना में भेदभाव पैदा कर दिया है और देश की सुरक्षा को भी कमजोर कर रही है. जब सरकार ये योजना लाई थी, तब कहा था कि 4 साल बाद इन अग्निवीरों का कहीं न कहीं प्रबंध दिया जाएगा. लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया.
Also Read-
प्रज्वल रेवन्ना को होगी उम्रकैद, मिलीं 50 से ज्यादा विक्टिम
Delhi: ‘अगर BJP फिर से सत्ता में आई तो…’, कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी ने कही बड़ी बात