Delhi
Delhi Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच चरणों का मतदान ख़त्म हो चुका है. छठवे चरण का मतदान 25 मई को होने वाला है. जिसमें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों और दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने 23 मई को दिल्ली में जनता से सीधे संवाद किया.
राहुल गांधी ने एक तरह जहां राजधानी (Delhi) की गरीब महिलाओं का हाल चाल जाना. वहीं, उन्होंने दिल्ली मेट्रो का लुफ्त उठाया. साथ ही मेट्रो में सवार लोगों से बातचीत किया. राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी लड़ाई अम्बेडकर, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु और करोड़ों देशवासियों द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा की लड़ाई है. संविधान में सोच पुरानी है, लेकिन इसे सबकी सोच को साथ मिलाकर बनाया गया है. जिसे एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद बीजेपी खत्म कर देगी.’
30 लाख खाली पदों को भरेंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपनी न्याय गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि 5 न्याय और 25 गारंटी के तहत हम 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर सबसे पहले 30 लाख खाली पदों को भरेंगे. किसानों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की पहल करेंगे. अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में स्थायी नौकरी देंगे. पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को स्थायी नौकरी दिया जाएगा.
कन्हैया कुमार ने साधा PM मोदी पर निशाना
वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री यमुना पार नहीं आए लेकिन अब हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री 10 साल के सांसद को बचाने के लिए जनसभा करने जरूर पहुंचे.
Also Read: ताउम्र जेल की कैद में रहेगा प्रज्वल रेवन्ना, जांच में मिले अहम सबूत