Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Reaction: नेता विपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की प्रतिक्रिया सामने आई है. शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा भाषण सुनने के बाद यह साफ पता चल रहा है कि उन्होंने हिंदुओं को लेकर कोई गलत बात नहीं बोली है. राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदू हिंसा नहीं कर सकता. ऐसे में राहुल गांधी के आधे अधूरे बयान को फैलाना दुषप्रचार है और ऐसा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
कांग्रेस ने साझा किया वीडियो
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) के इस बयान का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है, “शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना. वे साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है. राहुल गांधी कहीं भी हिंदू धर्म के विपरीत बात नहीं कर रहे हैं. राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना अपराध है. ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए.”
क्या बोले थे राहुल गांधी?
पिछले हफ्ते 01 जुलाई को राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए लोकसभा में कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू बताते हैं, वो हर समय हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है- सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए. राहुल ने कहा कि अहिंसा हमारा प्रतीक है.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है. जिसपर राहुल गांधी ने तुरंत ही पीएम मोदी की खुद को पूरे हिंदू समाज का प्रतीक समझने की गलत फहमी को दूर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का ठेका नहीं है.
Also Read-
लखनऊ में जलभराव से परेशान जनता, अखिलेश ने कसा तंज, कहा- योगी सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा