Hathras Stampede News: हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी की एक कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भोले बाबा का मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर हाथरस में भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत का मुख्य आरोपी है. हाथरस पुलिस ने शुक्रवार देर रात को देव प्रकाश को गिरफ्तार किया था. इसपर पुलिस ने 1 लाख का इनाम भी रखा था.
2 जुलाई से फरार था आरोपी
हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि मधुकर 2 जुलाई से फरार था. उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि अब मधुकर से बाबा के साथ उसके संबंधों और आयोजन समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों के बारे में पता लगाया जाएगा. बता दें कि देव प्रकाश मधुकर भोला बाबा उर्फ नारायण साकार हरि (Hathras Bhole Baba) के सारे प्रमुख कामों को करता था. उन्होंने यह भी बताया कि मधुकर से हाल ही में कुछ राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था. अग्रवाल ने कहा कि मधुकर के वित्तीय लेनदेन, मनी ट्रेल्स पर गौर किया जा रहा है. साथ ही उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
जांच आयोग ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इधर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग ने शनिवार को हाथरस भगदड़ स्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व वाले आयोग में पूर्व आईएएस अधिकारी हेमंत राव और पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह शामिल हैं.
जस्टिस श्रीवास्तव ने कहा कि आयोग इसमें शामिल सभी लोगों से पूछताछ करेगा. श्रीवास्तव ने कहा कि हमने प्रवेश और निकास बिंदुओं सहित पूरी साइट का निरीक्षण किया. अभी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी. हम उन सभी से पूछताछ करेंगे जिनसे पूछताछ की जरूरत है. उन्होंन कहा कि हम आदेश के अनुसार 2 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.
Also Read-
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, 150 सड़कें बंद, बिलजी ट्रांसफॉर्मर भी ठप