हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे कारण जगह-जगह भस्खलन की घटनाएं हुई हैं. आपातकालीन परिचलन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की 150 सड़कों यातायात के लिए बंद करनी पड़ी. सबसे ज्यादा मंडी (111) और सिरमौर (13) जिले में सड़कें बंद रहीं. इसके अलावा शिमला में 9, चंबा और कुल्लू में 8-8 और कांगड़ा में 1 सड़क पर आवाजाही ठप है. साथ ही राज्य में 334 बिलजी ट्रांसफॉर्मर भी बाधित हैं. वहीं 55 जलापूर्ति योजनाएं भी भारी बारिश प्रभावित हुईं हैं.
किस इलाके में कितनी हुई बारिश
कांगड़ा के धर्मशाला में बीती रात सबसे अधिक 214.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं पालमपुर में 212.4 मिमी, जोगिंद्रनगर में 169 मिमी, कांगड़ा शहर में 157.6 मिमी, बैजनाथ में 142 मिमी, जोत में 95.2 मिमी, नगरोटा सूरियां में 90.2 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 72 मिमी, धौलाकुआं में 70 मिमी, घमरूर में 68.2 मिमी, नादौन में 63 मिमी और बर्थिन में 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अन्य पर्यटन स्थलों डलहौजी में 31 मिमी, मनाली में 30 मिमी, कसौली में 24 मिमी, नारकंडा में 19 मिमी और शिमला में 17.2 मिमी बारिश हुई.
सामान्य से ज्यादा हुई बारिश
शिमला मौसम कार्यालय ने 12 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. इन स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इस साल अब तक राज्य में 72.1 मिमी बारिश हुई है जबकि जुलाई माह में आम तौर पर बारिश 35 मिमी होती है. इस साल राज्य में सामान्य से 106 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
सिरमौर में बड़ा हादसा टला
बारिश के कारण कई स्थानों पर हादसे हो रहे हैं. सिरमौर में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया है. जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र में रेणुका-संगड़ाह सड़क पर कालथ के समीप एक बड़ी चट्टान निजी बस पर आ गिरी. घटना में बस चालक एक महिला को चोटें आई हैं. अन्य यात्री सुरक्षित हैं.
Also Read-
‘आयोध्या की तरह BJP को गुजरात में भी हराएंगे’, राहुल गांधी ने अहमदाबाद पहुंच भरा हुंकार