Rahul Gandhi in Gujarat: नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने गुजरात को लेकर बड़ा दावा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे BJP अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को सिर्फ एक काम करना है. आपको डरना नहीं है. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को भी याद किया. राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी जी गुजरात से थे और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया था. अंग्रेजों के राज में लोगों के बीच डर था, लेकिन गांधी जी ने देश से कहा था- डरो मत, डराओ मत.”
PM मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी के बायोलॉजिकल वाले बयान को लेकर एक बार फिर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं और मेरा भगवान से सीधा कनेक्शन है.मोदी जी, अगर आपका भगवान से सीधा कनेक्शन है तो आप अयोध्या कैसे हार गए?”
कांग्रेस नेता ने आगे सवाल करते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो खुद को नॉन-बायोलॉजिकल कहता है और जनता को बायोलॉजिकल समझता है, वो किसी को कैसे रास्ता दिखा सकता है.
गुजरात में बीजेपी हारेगी- राहुल गांधी
नेता विपक्ष ने दावा किया कि जिस तरह से बीजेपी अयोध्या में चुनाव हारी, उसी तरह से गुजरात में भी हारेगी. उन्होंने सवाल करते हुआ कहा क्या आप सोच सकते थे कि अयोध्या में BJP हारेगी और नरेंद्र मोदी वाराणसी से जान बचाकर निकलेंगे. मैं आपको बता रहा हूं कि जैसे BJP अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को सिर्फ एक काम करना है. आपको डरना नहीं है. अगर आप बिना डरे BJP से लड़ गए तो BJP सामने नहीं खड़ी हो पाएगी.
‘गुजरात के लिए बनाएंगे खास मैनिफेस्टो’
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों को विजन देना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काम है. हमने जैसा मेनिफेस्टो लोकसभा चुनाव में बनाया था, वैसा ही मेनिफेस्टो हम गुजरात की जनता के लिए बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम गुजरात में पूरा दम लगाकर लड़ेगे और BJP की सरकार को हराएंगे.
Also Read-