Terrorist Attack: बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है. कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में सेना-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई. सेना ने एनकाउंटर में एक आतंकी (Terrorist Attack) को मार गिराया. हालांकि की अभी तक शहीद हुए जवान की पहचान सामने नहीं आई है. इससे पहले मंगलवार को पुंछ में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लांस नायक सुभाष कुमार शहीद हो गए थे.
आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुआ था जवान
मीडिया रिपोर्ड के मुताबिक, सेना को मंगलवार को 2-3 आतंकियों (Terrorist Attack) के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतंकियों (Terrorist Attack) ने सेना पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. देर रात दोनों तरफ से फायरिंग तेज हो गई. बुधवार सुबह गोलीबारी में नॉन-कमीशन्ड ऑफिसर दिलावर सिंह को गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
मोदी सरकार के 43 दिन में 11 आतंकी हमले (Terrorist Attack)
- 24 जुलाई बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में सेना-आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है.
- 22 जुलाई को आतंकियों ने राजौरी जिले के सुदूर बुधल इलाके में गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर हमला कर दिया, जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
- 16 जुलाई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के धारी गोटे उरारबागी में सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए.
- 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें 5 जवान शहीद और 5 घायल हो गए.
- 7 जुलाई को राजौरी के मंजाकोट में सेना के कैंप के पास आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था
- 6 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कुलगाम के दो गांवों चिनिगाम और मोदरगाम में एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए.
- 26 जून को डोडा के गंडोह में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 3 आतंकी मारे गए और एक जवान घायल हो गया.
- 12 जून को डोडा के गंडोह में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.
- 11 जून को आतंकियों ने डोडा में चत्तरगाला चेकपॉइंट पर सेना पर बड़ा हमला किया था. जिसमें 1 SPO और 5 सैनिक घायल हो गए थे.
- 11 जुन को कठुआ के हीरानगर के सैदा सौहल गांव में आतंकी हमले में CRPF कॉन्स्टेबल शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए थे.
- 9 जून को रियासी के कंडा इलाके में शिव खोड़ी से कटड़ा आ रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की थी. इसमें इदर को गोली लगी थी. बस खाई में गिर गई थी. 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
Also Read-
बजट में भेदभाव को लेकर I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रदर्शन, राहुल, सोनिया, अखिलेश भी शामिल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा