Loksabha Elections 2024

Loksabha Elections 2024: 6 राज्यों के 115 निर्वाचन क्षेत्रों में घटे 30% मतदाता

Share this news :

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 5 तक 427 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस बीच सामने आया है कि इन 427 सीटों में से 115 सीटों पर वोटरों की संख्या करीब 30 प्रतिशत कम हो गई है. ये सभी 115 निर्वाचन क्षेत्र 6 राज्यों में हैं- उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल. ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चेयरमैन और कांग्रेस के डाटा एनालिस्ट प्रवीण चक्रवर्ती ने इन आंकड़ों को लेकर सवाल खड़ा किया है.

क्या बोले प्रवीण चक्रवर्ती?

कांग्रेस के डाटा एनालिस्ट प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में मतदाताओं की संख्या 5 वर्षों में बढ़ती है. क्योंकि हम एक युवा देश हैं, जहां 18 वर्ष के युवाओं की संख्या हर साल बढ़ती है. ऐसा बहुत कम होता है कि किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की संख्या पांच साल पहले की तुलना में कम हो जाए. भले ही मतदान प्रतिशत कम हो, लेकिन मतदाताओं की कुल संख्या सामान्य रूप से बढ़ेगी ही.

‘चुनाव आयोग को देना होगा जवाब’

प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि यह भारत में अत्यंत दुर्लभ है. इनमें से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में पिछले किसी भी चुनाव में मतदाताओं की संख्या में गिरावट नहीं देखी गई है. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि इसका स्पष्टीकरण क्या है? 2019 की तुलना में 2024 (Loksabha Elections 2024) में इतने सारे निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में गिरावट क्यों देखी जा रही है? यह रहस्यमय प्रवृत्ति है, जिसे चुनाव आयोग को समझाना होगा.


Also Read-

‘क्या मोदी सरकार के पास सेना के लिए पैसे नहीं’, कर्नल रोहित चौधरी ने उठाए सवाल

प्रज्वल रेवन्ना को होगी उम्रकैद, मिलीं 50 से ज्यादा विक्टिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *