RSS Chief Mohan Bhagwat

RSS Chief Mohan Bhagwat

Share this news :

Mohan Bhagwat on Manipur Violence: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है. मोहन भागवत ने सोमवार (10 जून) को कहा कि एक साल बाद भी मणिपुर में शांति स्थापित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे को प्राथमिकता देकर उसपर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाज ने अपना मत दे दिया है, अब सब उसी की अनुसार होगा. क्यों या कैसे, इसमें संघ के लोग नहीं पड़ते हैं.

क्या बोले मोहन भागवत?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat on Manipur Violence) ने कहा कि एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है. इससे पहले 10 साल शांत रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया.अचानक जो कलह वहां पर उपजा या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है. सवाल करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इस पर कौन ध्यान देगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देकर उसका विचार करना यह कर्तव्य है.

चुनाव को लेकर कही ये बात

सरसंघचालक ने कहा कि कर्म करना परंतु लिप्त नहीं होना, यही संघ की वृत्ति है. चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है. संसद में किसी भी प्रश्न के दोनों पहलू सामने आए इसलिए ऐसी व्यवस्था है. चुनाव प्रचार में एक दूसरे को लताड़ना, तकनीकी का दुरुपयोग, असत्य प्रसारित करना ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संघ हर चुनाव में जनमत को रिफाइंड करने का काम करता है, इस बार भी किया लेकिन नतीजों के विश्लेषण में उलझना नहीं चाहिए.


Also Read-

ऐसा रहा तो बहुत जल्दी ही बिखर जाएगा NDA गठबंधन, NCP के बाद शिवसेना शिंदे गुट नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *