Gandhi Family in Raebareli: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आज गांधी परिवार रायबरेली पहुंचेगा. सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए कांग्रेस ने 11 से 15 जून तक सभी 80 लोकसभा सीटों पर धन्यवाद सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने और धन्यवाद यात्राएं निकालने का फैसला किया है.
रायबरेली और अमेठी में मिली बंपर जीत
बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें जीती हैं, जिसमें कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें अपने नाम की है. रायबरेली और अमेठी सीट पर भी कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई है. रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं. वहीं अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को 1 लाख 67 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
तीन हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत में पार्टी के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम (Gandhi Family in Raebareli) में दोनों जिलों के करीब तीन हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. अमेठी के नव निर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरा हो गई हैं.
Also Read-