Maulana Tauqeer: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और दरगाह आला हजरत खानदान के सदस्य मौलाना तौकीर रजा खान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने 21 जुलाई को बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन करकर उन्हें इस्लाम धर्म में लाने और सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन करने का ऐलान किया है. मौलाना रजा ने हिंदू धर्म को 23 युवक युवतियों को मुसलमान बनाने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौलाना रजा ने इसकी घोषणा की है.
सोमवार को मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दूसरे धर्म की 8 लड़कियां इस्लाम कबूल करना चाहती हैं. इसके अलावा 15 लड़के भी इस्लाम कुबूल करना चाहते हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सभी बालिग हैं. इन सभी ने पहले से शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि हमने जिला प्रशासन से इसकी मंजूरी मांगी है.
मौलाना तौकीर (Maulana Tauqeer) ने क्या कहा
मौलाना रजा (Maulana Tauqeer) ने कहा कि हमने पाबंदी लगाई थी कि लालच और किसी के इश्क में आकर कोई लड़का या लड़की इस्लाम कुबूल करना चाहते है, तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी. तौकीर ने आगे कहा कि पिछले दिनों से काफी दबाव बन रहा था, जिसमें सामने आया कि ऐसे बहुत सारे लड़के-लड़कियां हैं, जो पढ़ाई और काम साथ-साथ कर रहे हैं. इस वजह से उनके संबंध भी बन गए हैं और कई जगह तो लिव-इन में भी रह रहे हैं.
लिव इन को लेकर बोलें मौलाना तौकीर (Maulana Tauqeer)
लिव-इन को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के बहुत से युवक-युवतियां साथ रहते हैं. इन लोगों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली है. वे खुलकर शादी करने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई युवक-युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाया और शादी कर ली है. अब ये लोग सभी के सामने शादी करना और मुसलमान बनकर रहना चाहते हैं.
मौलाना ने यह भी कहा कि इन लोगों ने पहले से धर्म परिवर्तन कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग उसकी पूरी प्रक्रिया करेंगे. इसके बाद सार्वजनिक रूप से सामूहिक निकाह होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है. इसकी मंजूरी के बारे में अभी तक कोई सूचना हमें नहीं दी गई है.
21 जुलाई को होगा कार्यक्रम: Maulana Tauqeer
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सभी लोगों को अपने निजी मामलों में फैसला लेने का हक है. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खलील हायर सेकेंड्री स्कूल पर सामूहिक निकाह कराने के लिए अनुमति मांगी गई है. इस दिन पांच जोड़ों का विवाह होने जा रहा है. इनमें से एक मध्य प्रदेश और चार आसपास के जिलों के हैं. उन्होंने कहा कि अभी युवक-युवतियों की पहचान जारी नहीं जा रही है. मौलाना ने कहा कि पहचान सार्वजनिक करने से उन्हें दिक्कत आ सकती है और उन पर अलग अलग तरीके से दबाव बनाया जा सकता है. इसलिए कार्यक्रम के आयोजन की प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद उनकी पहचान सार्वजनिक की जाएगी.
उन्होंने (Maulana Tauqeer) यह भी कहा कि जिस दिन निकाह होगा, उस दिन सभी लोग उन जोड़ों से मिल सकेंगे. मौलाना ने कहा कि निकाल के बाद सभी लोग उनके बारे में जानकारी ले सकेंगे. मौलाना ने कहा कि ये युवक युवतियां पहले ही शादी कर चुके हैं. इन लोगों को किसी धर्म की मान्यता नहीं मिल सकी है. हम चाहते हैं कि इन लोगों को धर्म की मान्यता मिल जाए.
Also Read-
Manipur Violence: 220 मौतें, 67 हजार लोग विस्थापित, अभी भी मणिपुर हिंसा पर चुप हैं PM मोदी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा