Mukesh Sahni Father Murder: अपने पिता की हत्या के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी पहली बार मीडिया के सामने आए. कैमरे के सामने मुकेश बेहद भावुक दिखे. आंखें नम थीं, जुबान लड़खड़ा रही थी हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सामने अपंनी बात रखी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.
गौरतलब है कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. दरभंगा जिले के बिरौल में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके आवास पर मंगलवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में उनकी लाश मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घर में कुछ नौकर थे लेकिन वे अपने समय से आते थे और चले जाते थे.
पिता की हत्या पर बोले मुकेश सहनी (Mukesh Sahni Father Murder)
70 वर्षीय जीतन सहनी की हत्या बेहद क्रूरता से की गई है. हत्यारे ने धारदार हथियार से उनका पेट फाड़ डाला है. इस दुखद घटना को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे फ़ोन पर पिता की हत्या की जानकारी मिली. हत्याकांड को लेकर पुलिस के आला अधिकारी के अलावा कई राजनेताओं के फ़ोन मेरे पास आए हैं. मुझे उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन्होंने भी अंजाम दिया है वे जल्द पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भड़के लोग (Mukesh Sahni Father Murder)
मुकेश सहनी के पिता की हत्या (Mukesh Sahni Father Murder) ने बिहार समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हत्या कांड पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर आम यूजर्स में भी इस घटना को लेकर रोष है. जीतन सहनी की हत्या पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या (Mukesh Sahni Father Murder) पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए. इसकी जांच गंभीरता से हो कि आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई.
क्या यही सुशासन है- पप्पू यादव
वहीं निर्दलीय सांसद और बिहार के दिग्गज नेता पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है. नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है? इस घटना (Mukesh Sahni Father Murder) पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और लोग इससे त्रस्त हैं. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर बिहार सरकार राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, तो सीएम को कहना चाहिए ‘आई क्विट’.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया
उधर मुकेश सहनी के पिता की हत्या (Mukesh Sahni Father Murder) पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। मुकेश सहनी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. यह घटना बहुत दुखद है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर यूपी सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “यह घटना दुखद है. ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं और सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. SIT का गठन कर दिया गया है. सरकार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि जीतन सहनी की हत्या सोमवार रात में हुई है. उनके शरीर पर कई वार किए गए हैं. घटना के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे. जीतन सहनी की हत्या किन कारणों से हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हत्या की जांच के लिए SIT बना दी गई है. दरभंगा के SP देहात इसे लीड करेंगे.
Also Read: 78 दिनों में 11 टेररिस्ट अटैक, 12 जवान शहीद, मोदी सरकार आतंकी हमले रोकने में पूरी तरह से नाकाम
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे