Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Share this news :

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. हालांकि मुख्तार की मौत पर उसका परिवार कई तरह का आरोप लगा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्तार के परिवार को अंदेशा है कि उसे जहर दिया गया है, जिस कारण मौत हुई है.

पोस्टमार्टम की हो रही वीडियोग्राफी

इन सब के बीच दो डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी पोस्टमार्टम कर रही है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. बिसरा भी सुरक्षित रखा जाएगा. हालांकि मुख्तार के परिवार को इस पोस्टमार्टम पर भरोसा नहीं है. जिसको लेकर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के DM को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा है, ‘दिनांक 21-03-2024 को अधिवक्ता के जरिए एम.पी.एम.एल. कोर्ट बांदा में प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्यायालय को अवगत कराया कि मेरे पिता को खाने में ‘स्लो प्वाइजन’ दिया था. इस घटना के 40 दिन पहले भी उन्हें ऐसा जहर दिया गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी.

प्रशासन से नहीं मिली मुझे सूचना: उमर अंसारी

26 मार्च 2024 को जब मेरे पिता की हालत गंभीर हो गई, तब जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज बांदा में आनन फानन में भर्ती कराया. लगभग सुबह 4 बजे डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें ICU में भर्ती कराया. इसी बीच जेल प्रशासन के द्वार रेडियोग्राम के जरिए मेरे नाम से सूचना मुझ कर पहुंची.

मृत्यु नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या

दिनांक 28-3-2024 को ना तो जेल प्रशासन और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मेरे पिता की गंभीर अवस्था होने की सूचना मुझे दी. यह जानकारी मुझ् मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. आनन फानन में मेडिकल कॉलेज बांदा पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. यह मेरे पिता की स्वभाविक मृत्यु नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है.

आपसे निवेदन है कि मेरे पिता की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है, जिनका पोर्टमार्टम एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के पैनल से करने की कृपा करें क्योंकि यहां के शासन, प्रशासन व चिकित्यकीय टीम से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है.

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Also Read: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु, बेटे ने फिर लगाया धीमा जहर देने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *