Mukhtar Ansari Death

मुख्तार की मौत के रहस्य से उठेगा पर्दा, कोर्ट ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

Share this news :

Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. तीन सदस्यीय टीम मजिस्ट्रेटी इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के इंतजामों के बीच पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी.

गुरुवार देर रात हुई मौत

बता दें कि गुरुवार (28 मार्च) को देर रात दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत (Mukhtar Ansari Death) हो गई. बांदा जेल में बंद गैंगस्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी के मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. साथ ही हर जिले में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

अब्बास अंसारी नहीं होगा जनाजे में शामिल

वहीं, इस बीच मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को अभी भी पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल पाई है. मामले को लेकर अब परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

पत्नी अफशां अंसारी कहां है?

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के भी जनाजे में शामिल होने को लेकर सवाल बना हुआ है. बता दें कि अफशां अंसारी लंबे समय से फरार चल रही है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. अफशां के खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज हैं. मऊ पुलिस की और से अफशां पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. अब सवाल है कि क्या अफशां मुख्तार के जनाजे में शामिल होगी या नहीं.


Also Read-

10 सरकारी नौकरियों में से बस 1 पद पर महिला क्यों, राहुल गांधी ने उठाया सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *