Abbas Ansari: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पिता की कब्र पर फातिहा-ख्वानी पढ़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जेल से बाहर जाने की अनुमति मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, आज (9 अप्रैल) शाम पांच बजे अब्बास अंसारी सड़क मार्ग से कासगंज से गाजीपुर के लिए रवाना होगा. वहीं बुधवार (10 अप्रैल) को फतिहा पढ़ने के बाद उसे गाजीपुर जेल में रखा जाएगा.
परिवार से मिलने की रहेगी इजाजत
11 और 12 अप्रैल को अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल में परिवार से मिलने की इजाजत रहेगी. वहीं 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार, यदि 11 और 12 अप्रैल को कोई धार्मिक रस्म होगी तो अब्बास अंसारी जेल से बाहर आ सकेगा पर इस दौरान वह मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं देगा.
हार्ट अटैक से हुई मुख्तार की मौत
बता दें कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. जेल में ही उसकी तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने पिता की मौत का दोषी यूपी पुलिस को ठहराया. उसका कहना था कि जान से मारने के लिए मुख्तार अंसारी को जेल में स्लो प्वाइजन दिया गया.
Also Read-
Lok Sabha Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा, जानें वजह
Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल