Mumbai BMW Crash: मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने कोर्ट में बताया कि शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह ने बीएमडब्ल्यू कार से महिला को टक्कर मारने के बाद उसे 1.5 किलोमीटर तक घसीटा. इसके बाद मिहिर के ड्राइवर राजऋषि बिदावत ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से ठीक पहले महिला को कुचला और फिर मौके से फरार हो गए. बता दें कि शिवसेना नेता राजेश शाह और मिहिर शाह के ड्राइवर राजऋषि बिदावत को हिरासत में लिया गया है. जबकि मिहिर शाह अभी भी फरार है. बता दें कि मृतका कावेरी नकवा और उनके पति प्रदीक नकवा दोपहिया वाहन पर थे, तभी शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने बीएमडब्ल्यू से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
महिला को दोबारा कुचला
पुलिस ने बताया कि कई स्थानों से लिए गए सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मिहिर शाह ने कावेरी नकवा को 1.5 किमी तक घसीटने के बाद कार रोकी और फिर अपने ड्राइवर के साथ सीटों की अदला-बदली की. इसके बाद मिहिर शाह ने महिला के शव को इंजन बे और बम्पर के नीचे से निकाला और शव को सड़क पर छोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद मिहिर शाह के ड्राइवर ने बीएमडब्ल्यू को रिवर्स किया और महिला के शरीर पर कार चढ़ा दी और फिर दोनों वहां से भाग निकले.
दुर्घटना के बाद मिहिर शाह और उसका ड्राइवर राजऋषि बिदावत बीएमडब्ल्यू को बांद्रा ले गए और वहां छोड़ दिया. इसके बाद शिवसेना नेता के बेटे ने दूसरी कार ली और शहर के उत्तरी छोर पर बोरीवली की ओर बढ़ गया.
मिहिर शाह के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी
बता दें कि मिहिर शाह को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें बनाई हैं और क्राइम ब्रांच उसके पीछे लगाया है. मिहिर शाह के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अपनी महिला मित्र के घर गया और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. मिहिर शाह ने बोरीवली में अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. ऐसे में पुलिस को शक है कि महाराष्ट्र से बाहर भाग चुका है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को गुजरात सहित आसपास के राज्यों में भेजा गया है.
Also Read-
119 लोगों के बयान, 300 पन्नों की रिपोर्ट, पर कहीं नहीं भोला बाबा का जिक्र, SIT ने दी क्लीन चिट