NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

Share this news :

NEET Paper Leak: देश में इन दिनों NEET पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है. विपक्ष NEET पेपर लीक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस बीच पेपर लीक गैंग के सरगना का पता चल गया है. जिससे यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ND गठबंधन (ND Alliance) के सहयोगी दल सुभासपा के एक विधायक का नाम पेपर लीक गैंग के सरगना के तौर पर सामने आ रहा है. दरअसल, गाजीपुर की जखनियां विधानसभा से सुभासपा के विधायक बेदी राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैसे लेकर पेपर पास कराने की बात कह रहे हैं. वीडियो में बेदी राम बता रहे हैं कि किस तरह वह पेपर लीक कराते हैं और रिजल्ट बदलवाते हैं.

बेदी राम का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेपर रद्द होने पर परीक्षार्थी बेदी राम से पैसे मांग रहे हैं. जिस पर बेदी राम परीक्षार्थियों को हड़काते हुए कहते हैं रिजल्ट की बात होती है ज्वाइनिंग की बात नहीं होती. बता दे कि विधायक बनने से पूर्व बेदी राम पेपर लीक मामले में जेल भी काट चुके हैं. दैनिक लाइव इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

लेकिन इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नरेंद्र मोदी की पार्टी का सहयोगी विधायक NEET पेपर लीक का सरगना है. यूपी के इस विधायक का नाम बेदीराम है. इसका धंधा देशभर में पेपर लीक करवाना और उससे पैसे बनाना है. कांग्रेस ने आगे कहा है कि पेपर लीक का यह सरगना BJP का चहेता और उनका बेहद करीबी है.

मोदी-योगी के नाम पर रौब झाड़ता था विधायक

विधायक बेदीराम का सोशल मीडिया खंगालने के बाद हमने पाया है कि इनका बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ उठना बैठना है. यूपी के लोग बताते हैं बेदीराम खुले तौर पर नरेंद्र मोदी और CM योगी का नाम लेकर रौब झाड़ता है और कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पेपर लीक होगा, इसे कोई नहीं रोक सकता. गौरतलब है कि बीते 05 मई को नीट यूजी पेपर लीक हो गया था.

Also Read: Watch: सदन के अंदर राहुल गांधी ने BJP सांसदों को लगाई फटकार, कहा- यहां तो झूठ मत बोलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *