Congress Leader Rahul Gandhi

Congress Leader Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi In Parliament House: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग फॉर्म में हैं. वे केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. सदन के अंदर और बाहर, राहुल गांधी सिर्फ जनता से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं, साथ ही मोदी सरकार से जनहित से जुड़े मामलों पर सवाल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है. लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है. इस बीच विपक्ष मजबूती के साथ सरकार को घेरने में लगा हुआ है. लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष NDA सरकार पर हमलावर दिखा. विपक्ष का अंदाज सत्र के दूसरे दिन भी नहीं बदला. सदन के अंदर राहुल गांधी का तेवर अलग ही दिख रहा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

BJP सांसदों को झूठ बोलते पकड़ा

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वे भड़कते दिख रहे हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी बार-बार ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘झूठ मत बोलिये…आप झूठ मत बोलिए ये संसद भवन है’. दरअसल, राहुल गांधी ने NDA गठबंधन के सांसदों को झूठ बोलते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर उन्हें फटकार लगा दी.

मालूम हो कि राहुल गांधी को झूठ से सख्त नफरत है, ऐसे में उन्होंने पहले NDA गठबंधन के सांसदों को पार्लियामेंट हाऊस में फोटो और वीडियो लेते देखा, जिसपर उन्होंने टोक दिया. लेकिन यहां NDA गठबंधन के नेता इस बात से मुकर गए कि वे पार्लियामेंट हाऊस में फोटो और वीडियो बना रहे थे. इसे बात पर राहुल गांधी भड़क गए और उन्होंने कहा, ‘कम से कम पार्लियामेंट हाऊस में झूठ मत बोलिए.’


राहुल गांधी ने BJP सांसदों को जमकर डाटा

इसी वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि BJP के कुछ सांसद सदन में बैठ कर फोटो ले रहे थे, जिसकी परमिशन नहीं है, पकड़े जाने पर झूठ बोलने लगे. जिसपर राहुल गांधी ने उनकी क्लास लगा दी.

Also Read: राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, हल्की बारिश ने खोल दी अयोध्या के विकास कार्यों की पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *