Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanaka Gandhi News: देश भर में खासकर उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. अब देश में बढ़ती गर्मी, गर्मी से हो रही मौतों और पर्यावरण को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा “कई राज्यों में बड़ी संख्या में पेड़ों के काटे जाने से जुड़ीं खबरें देखीं. दूसरी तरफ, गर्मी से पूरे देश में मौतें हो रही हैं. बढ़ता तापमान नए रेकॉर्ड बना रहा है. इस बार अप्रैल का महीना जलवायु के इतिहास में सबसे गर्म अप्रैल के रूप में दर्ज हुआ है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि, विकास कार्य जरूरी हैं, लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जरूरत है. हम सबको मिलकर ऐसे विकास की कोशिश करनी होगी, जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हमें आगे बढ़ाएं. बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने के लिए करीब 29000 पेड़ों को काटने की खबर आई थी, जिसका स्थानीय निवासियों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया था.

दिल्ली में आज छाए रह सकते हैं बादल


गौरतलब है कि देश के उत्तर भारत के इलाके इन दिनों आग की तरह तप रहे हैं. राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है कि उसकी वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल्ली में गर्मी से होने वाली मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं यहां के मौसम की बात करें तो यहां के लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. दिल्ली में आज बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई.

आईएमडी की ओर से अनुमान कुछ जगहों पर बरसात होने का भी जताया गया है. इतना ही नहीं आसमान में बादल छाए रहने के कारण आज राजधानी के तापमान में कमी भी आ सकती है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री जा सकता है.

Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल को लगा दिल्ली HC से झटका, अब तुरंत नहीं आ सकेंगे जेल से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *