Table of Contents
Rahul Gandhi in Maharashtra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहां दोनों नेताओं ने डॉ. पतंगराव कदम की प्रतिमा के उद्घाटन में भाग लिया. उसके बाद उन्हें समर्पित संग्रहालय का एक संक्षिप्त दौरा किया. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और खड़गे ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें दोनों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री और BJP शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं- Rahul Gandhi
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफ़ी क्यों मांगी. बिना merit के RSS वालों को contract देने के लिए. मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए या छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए. कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और BJP शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं. उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
आज संविधान का विरोध करने वालों के हाथ में सत्ता- मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आजादी के बाद बाबासाहेब आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू और संविधान सभा ने मिलकर लोगों को वोटिंग का अधिकार दिया है। लेकिन.. आज संविधान का विरोध करने वालों के हाथ में सत्ता चली गई है. नरेंद्र मोदी विपक्ष की सरकारों को तोड़ने का काम कर रहे हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा. खरगे ने कहा कि आरएसएस शिक्षा के क्षेत्र में अपना हाथ फैला रही है. वो सिलेबस चेंज कर रही और संविधान को भी हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम संविधान को हटाने नहीं देंगे, संविधान बचाने के लिए मजबूती से लड़ेंगे.
खरगे ने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र के लोगों और उनकी विचारधारा को समझता हूं. ये धरती छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज की है. मैं इन्हें प्रणाम करता हूं. लोकमान्य तिलक जी, महात्मा फुले जी, सावित्रीबाई फुले जी और बाबासाहेब आंबेडकर जी जैसे कई समाज सुधारकों ने इस धरती पर अपने विचारों का प्रसार किया है. मैं इस धरती के सपूत यशवंतराव चव्हाण जी, वसंत दादा पाटील जी समेत सभी नेताओं को नमन करता हूं.”
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा