Rahul Gandhi on Hathras Stampede: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (5 जुलाई) को हादरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद योगी सरकार से पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन की कमी रही है और गलतियां हुई हैं. राहुल गांधी ने पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कही ये बात
पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “दुख की बात है. बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मृत्यु हुई है. मैं इसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहता हूं. मगर प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं. मुआवजा सही मिलना चाहिए. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें. मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए.”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Hathras Stampede) ने कहा कि परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है. उनके परिवार और उनके बच्चों को बारे में बात हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कमी है. वहां पुलिस की जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, वो नहीं थी. वो बहुत दुख में हैं.
कब हुआ हादसा?
बता दें कि में सत्संग में भगदड़ की यह भयावह घटना मंगलवार (2 जुलाई) की है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. इस सत्संग का आयोजन भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने किया था. बाबा का सत्संग सुनने करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि 80 हजार की ही अनुमति मिली थी. सत्संग खत्म होने के बाद जल्दी बाहर निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से इतना हादसा हो गया.
Also Read-