Priyanka Gandhi First Election: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल की थी. अब उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया है. राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे. कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. सोमवार (18 जून) को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. बता दें कि यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी रायबरेली की सीट से सांसद रहेंगे. वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी ने कही ये बात
इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और वायनाड से मेरा भावनात्मक रिश्ता है. पिछले 5 साल मैं वायनाड से सांसद था. मुझे वहां सभी ने बहुत प्यार दिया. इसके लिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बहन वायनाड से चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वायनाड के दो सांसद हैं और रायबरेली के भी दो सांसद हैं. हम मिलकर वायनाड से किए हर वादे को पूरा करेंगे.
रायबरेली से पुराना नाता- प्रियंका गांधी
वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi First Election) ने कहा की वह वायनाड के लोगों को राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा कि वायनाड का प्रतिनिधित्व करके मुझे बेहद खुशी होगी. रायबरेली को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा, “रायबरेली के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, जो किसी भी कीमत पर टूट नहीं सकता. 20 साल से मैंने अमेठी और रायबरेली क लिए काम किया है. मैं और राहुल भैया, रायबरेली और वायनाड दोनों जगह मौजूद रहेंगे.”
Also Read-
‘न देशहित में है और न युवाओं के हित में’, अग्निवीर योजना को लेकर बोले दीपेंद्र हुड्डा