Rahul Gandhi Manipur Visit

Rahul Gandhi Manipur Visit

Share this news :

Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को मणिपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राहत कैंपों में हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस की यात्रा के लिए रवाना हो गए. ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ जहां विपक्ष के नेता देश के अलग-अलग इलाकों में हो रहे हादसों के पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं, उन्हें सहारा दे रहे हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है और विदेश टहल रहे हैं.

ऐसे वक्त में जब देश के अधिकांश हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं, मणिपुर में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. यूपी का हाथरस भगदड़ में हुई मौत के दर्द से कराह रहा है. तब पीएम मोदी विदेश सैर पर क्यों निकले हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें 123 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. लेकिन PM मोदी ने एक बार पीड़ित परिवार से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय पीएम ने विदेशी दौरे पर जाना ज्यादा जरूरी समझा.

हिंसा से पीड़ित लोगों से मिले राहुल गांधी

वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी नेता राहुल गांधी लगातार देश में अलग-अलग हादसों से पीड़ित लोगों और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर रहे हैं. वह आज मणिपुर के तीसरे दौरे पर पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष बनने से पहले राहुल गांधी 2 बार मणिपुर जा चुके हैं. राहुल गांधी आज मणिपुर के जिरिबाम जिले के राहत कैंपों में रह रहे हिंसा से पीड़ित लोगों से मुलाकात की. इससे पहले राहुल गांधी असम में बाढ़ पीड़ितों से भी मिले.

बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी ने जनहित के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा था. सदन के बाद राहुल गांधी सड़कों पर उतर गए. हाथरस हादसे पर बिना देश किये राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने पहुंच गए. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गुजरात के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों से पीड़ित और उनके परिवारजनों से मिले. अब तक जितने भी पीड़ितों से राहुल गांधी मिले हैं, उन्हें आश्वस्त किया कि वो उनकी समस्याओं को संसद में उठाएंगे.

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग इलाके बाढ़ से प्रभावित है और मणिपुर पिछले एक साल से जल रहा है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसी भी स्थान पर नहीं पहुंचे. दूसरे तरफ राहुल गांधी न सिर्फ पीड़ितों से मिले, बल्कि उसकी आवाज उठाने को लेकर लोगों को आश्वस्त भी किया. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें PM मोदी के मणिपुर, असम, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड दौरे पर न जाने को लेकर सवाल किया. बता दें कि असम, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड इस वक्त बाढ़ से प्रभावित है. साथ ही मणिपुर में एक साल से ज्यादा समय से हिंसाएं हो रही है.

पीड़ितों से राहुल गांधी कर रहे मुलाकात

हाथरस और मणिपुर जाने से पहले राहुल गांधी दिल्ली में मजदूरों और लोको पायलटों से मिले थे. उसे बाद वह यूपी और फिर गुजरात पहुंचे थे. शनिवार को उन्होंने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी. यहां उन्होंने 2022 में मोरबी पुल हादसे, हरनी झील में नाव डूबने की घटना और 2016 में ऊना दलित उत्पीड़न की घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सभी को भरोसा दिलाया कि वह संसद में उनकी आवाज उठाएंगे.

कांग्रेस महासचिव ने किया कटाक्ष

इसी बीच कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर कटाक्ष किया. जयराम रमेश कहा, “नॉन बैयलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को जा रहे हैं और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर जा रहे हैं. यह उनकी तीसरी यात्रा है.” समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आगे कहा कि “पिछले 17 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा है. वह मणिपुर के मुख्यमंत्री से नहीं मिले हैं, मणिपुर के राजनीतिक दलों, सांसदों, विधायकों से नहीं मिले हैं और उन्होंने मणिपुर का दौरा भी नहीं किया है, 45 घंटे के लिए भी नहीं. यह राहुल गांधी का तीसरा दौरा है जो संवेदनशील तरीके से लोगों को यह दिखाने के लिए है कि आपका दर्द हमारा दर्द है.”


Also Read-

नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में 20 मिनट तक चली सुनवाई, सरकार ने पहली बार माना- पेपर लीक हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *