Jammu Terrorist Attack

Jammu Terrorist Attack

Share this news :

Jammu Terrorist Attack: कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू से आतंकी हमले की बड़ी खबर आ रहा ही है। आतंकियों ने जम्मू के कठुआ इलाके में सेना की गाड़ी पर हमला किया। जिसमें भारतीय सेना की 2 जवान जख्मी हो गए है। इसके अलावा आतंकियों ने सेना की एक गाड़ी पर फायरिंग भी की है। हालांकि हमला होते ही जवानों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

ग्रेनेड से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने कठुआ बिलावर तहसील में आने वाले बदनौता गांव में सैन्य काफिले पर हमला किया है। आतंकवादी हमला करने के लिए ग्रेनेड लेकर आए थे और उन्होंने सेना के वाहन को उड़ाने के इरादे से ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद भारतीय सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना पर हमला उस वक्त हुआ जब जवान मछेड़ी इलाके के धड़नोटा गांव में अपनी रुटीन गश्त पर थी।

हमले को लेकर रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आने वाले इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर हमला हुआ। आतंकियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिल रही हैं, जिन्होंने कथित तौर पर सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि, सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

दो दिन में सेना पर यह दूसरा हमला है। रविवार (7 जुलाई) सुबह राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। वहीं, सेना ने पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मार गिराए हैं। बता दें कि कुलगाम के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसमें आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।


Also Read-

Rahul Gandhi Manipur Visit: जलते मणिपुर और डूबते असम को छोड़ PM निकले विदेश, राहुल गांधी दे रहे संकट में देश का साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *