Rahul Gandhi Met Hathras Victims: नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार (5 जुलाई) को हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले. राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया और ढाढस बंधाया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि पार्टी के द्वारा उनकी मदद की जाएगी. गौरतलब है कि हाथरस में सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
पार्टी ने दी जानकारी
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पार्टी ने अपने पोस्ट में कहा, “आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और हिम्मत दी. हाथरस में भगदड़ से 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हैं.”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मिलने के बाद एक पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे कहा है कि कांग्रेस उनकी मदद करेगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि हादसा कैसे हुआ. पीड़ित परिवार ने नेता विपक्ष से यह भी बताया कि जब घटना हुई तब मौके पर प्रशासन मौजूद नहीं था.
कब हुआ हादसा?
बता दें कि में सत्संग में भगदड़ की यह भयावह घटना मंगलवार (2 जुलाई) की है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. इस सत्संग का आयोजन भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने किया था. बाबा का सत्संग सुनने करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि 80 हजार की ही अनुमति मिली थी. सत्संग खत्म होने के बाद जल्दी बाहर निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से इतना हादसा हो गया.
Also Read-
Hathras Stampede: भोले बाबा के मुख्य सेवादार पर UP पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम, 6 आरोपी गिरफ्तार