Table of Contents
Mallikarjun Kharge in Jharkhand: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (5 नवंबर) को झारखंड के हजारीबाग में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झारखंड के चुनाव प्रचार में PM मोदी, अमित शाह और बहुत से केंद्रीय मंत्री और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री यहां घूम रहे हैं. BJP का मकसद है- आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाना और झारखंड में सत्ता बनाना. PM मोदी और अमित शाह से मैं कहना चाहता हूं कि आप यहां से INDIA गठबंधन की सरकार को नहीं हटा सकते.
पीएम मोदी झूठ बोलते हैं: Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं. वे OBC, SC, ST और आदिवासियों की बात तो करते हैं. लेकिन जब सोरेन सरकार ने 2022 में OBC आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27%, SC के लिए 10-12% और ST के लिए 26-28% दिया था, वह अभी भी वहीं पड़ा है. उन्होंने (Mallikarjun Kharge) पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप OBC, SC, ST और आदिवासियों के हमदर्द हैं तो आपने इसे पास क्यों नहीं किया?
बीजेपी गरीबों को सताती है: Mallikarjun Kharge
खड़गे ने कहा कि BJP झूठ बोलकर सत्ता में आती है और गरीबों को सताती है, इसलिए इनसे दूर रहिए. यह कांग्रेस पार्टी की कॉपी करती है. कर्नाटक में हम ‘भाग्य लक्ष्मी’ योजना लेकर आए, जिसमें महिलाओं को 2 हजार रुपए मिल रहा है. इसकी नकल मोदी जी हर जगह कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास खुद का कोई रोडमैप नहीं है. यह लोग जल ,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांटते रहेंगे.
हम अपनी गारंटी पूरी करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमने जनता को जो भी गारंटी दी हैं, वे सभी हम पूरी करेंगे. हमें झूठ बोलने की आदत नहीं है। हम जो करते हैं, वह कर दिखाते हैं और आगे भी हम अपना वादा पूरा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की गारंटी को लेकर कुछ बातें बताईं. उन्होंने कहा-
- कर्नाटक में गरीबों को मदद देने वाली स्कीम के लिए 52 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसमें अब तक 24 हजार 17 करोड़ रुपए खर्च हुआ है.
- गृहज्योति योजना के बजट में 9 हजार 657 करोड़ रुपए आवंटित किए, जिसमें 5 हजार 164 करोड़ रुपए खर्च हुआ है.
- महिलाओं को फ्री बस सुविधा देने वाली शक्ति स्कीम के लिए हमने 5 हजार 15 करोड़ रुपए दिए, जिसमें अभी तक 2 हजार 709 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
- गृहलक्ष्मी योजना के माध्यम से हम घर की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपए दे रहे हैं, जिसका बजट 28 हजार 608 करोड़ दिया, जिसमें 13,451 करोड़ रुपए खर्च हुआ.
- हमने अन्न भाग्य का बजट 8,080 करोड़ रुपए का बजट दिया, जिसमें हमने 2,582 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
- युवा निधि के लिए हमने 650 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जिसमें करीब 108 करोड़ रुपए खर्च हुआ है.
Also Read-
PM मोदी की राह पर चल रही योगी सरकार, प्रदेश की 100 रोडवेज डिपो बेचने को तैयार
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा