Table of Contents
Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के रामबन में चुनावी रैली की. इस रैली में राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं. इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश में भाजपा और RSS के लोग नफरत और हिंसा फैसला रहे हैं. वे देश को बांटने का काम कर रहे हैं. हम इसे जोड़ेंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 फेज में होने वाले हैं.
‘जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक ‘राजा’ बैठा है’
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड छीना गया, हम इसे वापस देंगे. 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई और देश को संविधान दिया. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक ‘राजा’ बैठा हुआ है, जो आपका धन छीनकर बाहर के लोगों को दे रहा है. इसलिए हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को ‘स्टेटहुड’ वापस देने का होगा. पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाया जाता था. मोदी जी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रहे हैं.”
जम्मू-कश्मीर को वापस देंगे स्टेटहुड- राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir)
राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir) ने आगे कहा कि हम चाहते थे कि पहले आपको स्टेटहुड मिले, फिर चुनाव हो. लेकिन BJP ये नहीं चाहती है, उनका कहना है कि पहले चुनाव होगा फिर स्टेटहुड की बात होगी. हम कह रहे हैं कि कुछ भी हो, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड दिलवाएंगे. BJP चाहे या न चाहे, हम इतना दबाव डालेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड देना ही होगा.
नफरत को मिटाना है- राहुल (Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir)
राहुल (Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir) ने कहा कि पूरी सरकार इन दो अरबपतियों के लिए चलाई जा रही है. आपका जो स्टेट हुड छीना गया है, उसका फायदा इन्हीं दोनों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो हालत देश में है, उससे खराब हालत जम्मू कश्मीर में है. यहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है. जो डेली वेजेस का काम करते हैं, उनको हम परमानेंट करेंगे. उनकी आमदनी बढ़ाएंगे. हम सबको लेकर एकसाथ जम्मू कश्मीर की सरकार चलाएं, सबकी रिस्पेक्ट हो. जैसा मैंने बाकी देश में कहा- नफरत को मिटाना है, जहां भी यह नफरत की दुकान खोलेंगे, वहां हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.
Also Read-
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मिले राहुल गांधी, बढ़ी बीजेपी की टेंशन
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा