Mumbai BMW Accident: रविवार को मुंबई में हुई बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले की जांच के बीच शिवसेना नेता के बेटे की कार में जाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वीडियो में मिहिर शाह अपने चार दोस्तों के साथ मर्सिडिज कार में बैठकर एक पब से निकलते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह ने बाद में कार बदल ली और बीएमडब्ल्यू चलाने लगा. इस दौरान उनका ड्राइवर पैसेंजर सीट पर बैठा हुआ था. पुलिस ने यह भी बताया कि कार चलाते वक्त मिहिर शाह नशे में था.
कल हुई दुर्घटना
रविवार को मंबई के वर्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवाल महिला को 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे में महिला का पति घायल हुआ है. स्कूटी को टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उप नेता राजेश शाह का 24 साल का बेटा मिहिर शाह चला रहा था.
नेता का बेटा फरार
यह कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना के उप नेता राजेश शाह की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नेता और उनके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि नेता के बेटे मिहिर शाह ने अपना फोन बंद कर लिया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मिहिर शाह के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस को शक है कि मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड ने छुपने में उसकी मदद की है. इसलिए पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है.
टक्कर के बाद 100 मीटर तक महिला को घसीटा
हादसे में मरने वाली महिला की पहचान 45 वर्षीय कावेरी नखवा के रूप में हुई, जो अपने पति प्रदीप के साथ मझगांव डॉक्स से वर्ली कोलीवाड़ा जा रही थी. तभी उनकी स्कूटर को बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों हवा में उछल गए और कार के बोनट पर टकरा गए. प्रदीप तो बोनट से कूदने में कामयाब हो गया, लेकिन भागने की कोशिश में उसकी पत्नी को कार करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई.हादसे के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल से आरोपी हुए फरार
पुलिस ने कहा कि मिहिर और ड्राइवर घटनास्थल से भाग गए. दोनों ने कार को कला नगर, बांद्रा पूर्व में छोड़ दिया और अलग-अलग ऑटो लेकर चले गए. ड्राइवर को पुलिस ने शाम को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस की चार टीमें अभी भी मिहिर शाह की तलाश में जुटी हैं. पुलिस ने नई आपराधिक संहिता, भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूतों को नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को भी लागू किया है.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि कानून के सामने हर कोई बराबर है.
Also Read-
Hathras Stampede: कुछ लोगों के पास थे जहरीले स्प्रे, भोले बाबा के वकील एपी सिंह का बड़ा दावा