Terrorist Killed in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक जवान भी घायल हुआ है. बारामूला के हादीपोर सोपोर इलाके में बुधवार (19 जून) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई. जानकारी के मुताबिक, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
सोमवार को भी मारा गया 1 आतंकी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, जहां वे 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके पहले बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार रात में यहां घेराबंदा और तलाशी अभियान शुरु किया, जिसके बाद आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist Killed in Jammu Kashmir) को मार गिराया था.
सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को बुधवार को बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
तीर्थयात्रियों पर किया था हमला
इसी महीने के 9 जून को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों के बस को निशाना बनाया था. 9 जून की देर शाम घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि इस हमले में पुलिस ने एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. राजौरी के रहने वाले आरोपी हाकिम दीन ने हमले में आतंकियों की मदद की थी.
Also Read-
NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 21 जून को करेगी देशभर में आंदोलन