Saudi Arabia Hajj Yatara: इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. ये जानकारी सऊदी अरब में एक राजनयिक की ओर से बुधवार को दी गई. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि, हमारे द्वारा 68 मौतों की पुष्टि की जा चुकी है. इसमें से कुछ लोगों की मौत की वजह प्राकृतिक है. जो मारे गए उसमें कई बुजुर्ग यात्री भी थे. अब मौतों का आंकड़ा 600 से ज्यादा हो गया है.
कुछ भारतीय तीर्थयात्री भी लापता
राजनयिक के मौतों का नया आंकड़ा बताने से पहले हज के दौरान 550 मौतें दर्ज की गई थीं. अरब राजनयिक ने कहा कि उनमें 323 मिस्रवासी और 60 जॉर्डनियन शामिल थे. इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक से आए तिर्थयात्रियों की भी मौतों की पुष्टि की गई है. भारतीयों की मौत की पुष्टि करने वाले राजनयिक ने कहा कि कुछ भारतीय तीर्थयात्री भी लापता हैं, लेकिन उन्होंने सटीक संख्या बताने से इनकार कर दिया.
अब तक मरने वालों की कुल संख्या 645
उन्होंने कहा कि, ऐसा हर साल होता है. हम यह नहीं कह सकते कि इस साल यह असामान्य रूप से अधिक है. बता दें कि, एएफपी के अनुसार, अब तक मरने वालों की कुल संख्या 645 है.पिछले वर्ष 200 से अधिक तीर्थयात्रियों के मरने की सूचना मिली थी, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया से थे. बता दें कि, ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के उत्सव के बीच सऊदी अरब में बड़ी संख्या में हज यात्री आते हैं, लेकिन इन दिनों वहां पड़ने वाली भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बनी हुई है. सऊदी अरब का तापमान हर दशक में 0.4 डिग्री सेल्सियस (0.72 डिग्री फ़ारेनहाइट) बढ़ रहा है
Jammu Kashmir: PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का आतंक, बिगड़े हालात