Table of Contents
Ratan Tata Death: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने दुनिया का अलविदा कह दिया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन पर देश- विदेश के लोग भी शोक में हैं. तमाम बड़ी हस्तियों से लेकर आम आदमी तक सभी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं.
नहीं थे रतन टाटा के हेटर्स (Ratan Tata Death)
रतन टाटा एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके हेटर्स नहीं थे. उन्हें लेकर किस्सा कहा जाता था कि टाटा की नौकरी मतलब सरकारी नौकरी से भी ज्यादा अच्छी. ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि वो अपने कर्मचारियों का बहुत ध्यान रखते थे. कर्मचारियों की सैलरी से लेकर उनके हेल्थ और परिवार तक का खास ध्यान रखते थे. रतन टाटा को एक बार पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी दो सालों से बीमार है. यह सुनकर वो उससे मिलने मुंबई से पुणे पहुंच गए थे. कुछ ऐसे थे रतन टाटा.
राहुल गांधी ने जताया शोक
रतन टाटा के निधन (Ratan Tata Death) पर शोक व्य्क्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “रतन नवल टाटा के निधन (Ratan Tata Death) से हमने भारत का एक अमूल्य पुत्र खो दिया है. एक उत्कृष्ट परोपकारी व्यक्ति जिनकी भारत के समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि रही, टाटा स्पष्ट निष्ठा और नैतिक नेतृत्व के पर्याय थे. वह लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा और प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भरपूर योगदान दिया. उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदनाएं.”
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “रतन टाटा का कल निधन (Ratan Tata Death) हो गया, मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. रतन टाटा भारतीय जगत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक सम्मानित उद्योगपति थे. टाटा समूह का नेतृत्व करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है लेकिन उन्होंने टाटा समूह का नेतृत्व उस समय संभाला जब टाटा समूह को कई बदलावों की जरूरत थी. “
उन्होंने आगे कहा कि टाटा समूह भारतीय उद्योग जगत में एक ध्रुव धारा है, इसमें रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान है. आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे जो विरासत छोड़कर जा रहे हैं वह लंबे समय तक देश के लिए मार्गदर्शक रहेगी. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.
अखिलेश यादव ने किया रतन टाटा को याद
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जहां हम लोग आज नेताजी(मुलायम सिंह यादव) को याद कर रहे हैं वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे. एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मेरी कई बार मुलाकात हुई. उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं.”
Also Read-
भाजपा विधायक को किसने जड़ दिया थप्पड़, वायरल हुई वीडियो
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा