UP Assembly ByPolls
Table of Contents
UP Assembly ByPolls: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि क्या उपचुनाव में कांग्रेस और सपा गठबंधन करेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अब इस बात पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस और सपा का गठबंधन बरकरार रहेगा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. चुनाव में सपा ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी.
क्या बोले अखिलेश यादव? (UP Assembly ByPolls)
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा. अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने गठबंधन को लेकर सवाल किया तो अखिलेश ने कहा, “आज समय नहीं है इस पर चर्चा का. मगर जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा.”
10 सीटों पर होगा उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Assembly ByPolls) होने हैं. ये सीटें हैं- कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद). इनमें से 6 सीटों- फूलपुर, मंझवां, करहल, मिल्कीपुर और सीसामऊ पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
Also Read-
रतन टाटा के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा