18th Lok Sabha First Session News : आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी निर्वाचित सांसद आज लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचे. इसी क्रम में टीवी के राम और उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण गोविल भी संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. लोकसभा सत्र शुरू होने को लेकर उन्होंने कहा कि ये अच्छी चीज है. मेरे लिए ये सब कुछ नया है. साथ ही अरुण गोविल ने पीएम के अपातकाल को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
अरुण गोविल ने कहा “संविधान का हमेशा से आदर हुआ है और भाजपा ने हमेशा से संविधान का आदर किया है. आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था.” हालांकि अब कांग्रेस के लिए इस तरह की बात कहने और बीजेपी को संविधान का आदर करने वाली पार्टी बताने वाले अरुण गोविल ने चुनाव के दौरान खुद ही संविधान बदलने की बात कही थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पत्रकारों ने अरुण गोविल से संविधान के मुद्दे को लेकर सवाल पूछा था.
अरुण गोविल ने दिया था ये बयान
उस समय टीवी के राम ने कहा था कि जब हमारे देश का संविधान बना था, तब से ही उसमें हालातों के अनुसार बदलाव किए जाते रहे हैं. बदलाव प्रकृति की निशानी भी होती है. ये कोई खराब बात नहीं है. उस समय के हालात कुछ और थे और आज कुछ और हैं.अरुण गोविल ने आगे कहा था कि एक व्यक्ति की मर्जी से नहीं बदल सकता. वहीं बीजेपी के 400 के नारे को लेकर उन्होंने कहा था कि, मुझे लगता है कि जो 400 पार का नारा दिया गया है, पीएम मोदी ऐसी ही कोई भी बात नहीं कहते. उसके पीछे कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है.
बता दें अरुण गोविल मेरठ से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं . अरुण गोविल ने पहली बार राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने बेहद कड़े मुकाबले में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया. कड़ा मुकाबला इसलिए क्योंकि टीवी के राम ने सपा प्रत्याशी को केवल 10000 से थोड़ा अधिक अंतर से ही हराया.
राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, हल्की बारिश ने खोल दी अयोध्या के विकास कार्यों की पोल